लखनऊ के गोसाईगंज के एक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई। देर शाम परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गिरफ़्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
उप जिलाधिकारी के समझाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस जबरन शव को उठाकर उनके घर छोड़ आई। तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नवल खेड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार की शादी सालगिरह की पार्टी थी। जहां मृतक हरिश्चन्द (50) का पोता दिलीप भी गया था। बीती बुधवार रात पार्टी में शराब की वजह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आरोपी पक्ष ने उसे रास्ते में रोककर पिटाई कर दी। वहीं पहुंचे हरिश्चन्द की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे राजकुमार के मुताबिक किसी तरह पिता को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक पेशे से किसान था। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मृतक के बेटे राजकुमार की तहरीर पर मुकेश, नरेंद्र, बीरेंद्र व सुरेंद्र समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 4 नामजद आरोपी में सुरेंद्र व बीरेंद्र को हिरासत में लिया जा चुका है