Breaking News

लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया है। कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो यात्री को रोका। चेकिंग की तो यात्री के जींस के बेल्ट से सोना बरामद किया। कस्टम ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यात्री गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि फ़्लाइट नंबर FD146 बैंकॉक से आई थी। यात्री अपनी जींस के अंदर गोल्ड का पेस्ट छिपाकर बैंकॉक से लखनऊ पहुंचा था। यात्री ने जींस के बेल्ट में नीले रंग के कपड़े में पेस्ट के रूप में सोना छिपाया था। बाजार में सोने की कीमत करीब 68,42,850 रुपए है।

हवाई से ज्यादा सड़क मार्ग से हो रही तस्करी

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, भारत में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक से आ रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर आ रहे हैं।

यह सोना यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद महज 10 से 15 फीसदी सोना ही पकड़ में आता है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी

एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े एक अफसर ने बताया कि मौजूदा समय में लखनऊ एयरपोर्ट पर जितने यात्रियों का आना-जाना है, उसके हिसाब से कस्टम विभाग के पास मैन पावर नहीं है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कम हैं। ऐसे में कई बार चाहते हुए भी उतनी सक्रियता नहीं हो पाती है।

अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इंस्पेक्टर और स्पेशल टीम की संख्या बढ़ाए बिना तस्करों के गैंग को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि विभाग ने सक्रियता दिखाई है। हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की तस्करी को रोका जा रहा है।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *