लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर गुरुवार रात एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले ही युवक को पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही गौतमपल्ली थाने की पुलिस के साथ एडीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। लोगों की भीड़ को देखते हुए गाड़ी से युवक को लेकर चले गए। युवक ने कहा कि नोएडा में चल रहे मुकदमे में पुलिस की निष्क्रियता और सही कार्रवाई न होने से वह मानसिक तनाव में है।
पुलिस ने पकड़ा तो शरीर पर तेल डाला
अलीगढ़ का रहने वाला जीतेंद्र उर्फ जीतू रात करीब 8.30 बजे सीएम चौराहे के पास पहुंचा। उसके हाथ में मिट्टी के तेल (केरोसिन) का गैलन देख पुलिसकर्मियों को शक हुआ। युवक को पकड़ा तो तेल शरीर पर डालने लगा। पुलिस ने युवक के हाथ से गैलन छीन लिया।
दो बार पहले भी कर चुका है कोशिश
पूछताछ करने के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जीतू ने बताया कि नोएडा केस को लेकर दूसरी बार लखनऊ में आत्मदाह करने पहुंचा था। इससे पहले भी वह लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास कर चुका है।
एसीपी हजरतगंज का कहना है कि जीतू आग नहीं लग पाया और वह पूरी तरह से सुरक्षित है।