Breaking News

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बाइक सवार युवकों ने साइड नहीं मिलने पर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बाइक सवार युवकों ने साइड नहीं मिलने पर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र अपनी स्कूटी सर्विस कराने दोस्त के साथ हजरतगंज जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवारों से साइड को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें आरोपियों ने पीछा करके मारपीट के दौरान पीठ में चाकू मार दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उस्काबाजार सिद्धार्थनगर का रहने वाला अमन दुबे पुत्र प्रभाकर दुबे राम स्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। लखनऊ के कंचनपुर मटियारी में अपने दोस्त जौनपुर निवासी निशल यादव पुत्र राजेश यादव के साथ रहता है। शनिवार दोपहर अपनी स्कूटी सर्विस कराने के लिए हजरतगंज की तरफ जा रहा था। मटियारी चौराहे के पास साइड देने को लेकर पल्सर सवार 3 लोगों से कहासुनी हो गई।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम।

पीछा करके स्कूटी रोकी फिर मारा चाकू

तीनों लड़के अपना मुंह बांधे हुए थे। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद अमन वहां से चला गया। समिट बिल्डिंग के पास पहुंचा था तभी उसी बाइक से दो लड़के आकर स्कूटी के आगे बाइक लगा दिए। पीछे से आई बीएमडब्ल्यू कार से 5-6 लोग उतरकर गाली देने के साथ मारपीट शुरू कर दिए। मारपीट होता देख उसका साथी निशल मौके से भाग निकला।

आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

इस दौरान किसी ने अमन की पीठ में चाकू मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में इलाज के लिए लोहिया पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है कि छात्र के पीठ में चाकू लगा है। हालत खतरे से बाहर है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपी 5 किलोमीटर तक पीछा करते पहुंचे

आरोपियों की छात्र से मटियारी के पास कहासुनी हुई। इसके बाद लोगों ने बीचबचाव करके भेज दिया। आरोपी पांच किलोमीटर तक पीछा करते हुए समिट बिल्डिंग के पास पहुंचे। जहां मौका पाकर हमला कर दिया। सूत्रों की मानें तो वहां से पुलिस विभाग के अधिकारी जा रहे थे। उन्होंने झगड़ा होता देख गाड़ी रुकवाई तो आरोपी भागने के चक्कर में पीछे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दिए।

अधिकारी के साथ मौजूद सिपाहियों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश भाग निकले।

About admin

Check Also

BKT थाना क्षेत्र के मामपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है

BKT थाना क्षेत्र के मामपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। बताया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *