- लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर काटने वाले मास्टर माइंड विपिन से सोमवार को पुलिस कस्टडी रिमांड में पूछताछ शुरू कर दी गई है। सोमवार रात उसकी पीसीआर मंजूर होने के बाद गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी लखनऊ लेकर पहुंचे।
यहां कुछ देर पूछताछ के बाद रात में ही सीतापुर उसके गांव लेकर चली गई। उसके बाद विपिन की निशानदेही पर कुछ स्थानों पर बकाया चोरी के माल की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई। विपिन की मंगलवार 12 बजे पीसीआर खत्म होगी।
चिनहट पुलिस ने मांगी थी पुलिस कस्टडी रिमांड
चिनहट इलाके में हुई बैंक डकैती की जांच कर रहे गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने कोर्ट से उसकी रिमांड मांगी थी। कोर्ट से 24 घंटे की रिमांड को मंजूरी दी। जिसके बाद गोमती नगर पुलिस सोमवार रात कागजी कार्रवाई पूरी करने देर रात लखनऊ ले आई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल लोगों की जहां-जहां लोकेशन (चिनहट, इंदिरानगर, तकरोही, गोसाईगंज और गाजीपुर) में भी ले जाएगी।
बैंक में सेंध लगाकर काटे थे 42 लॉकर
विपिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक की दीवार में सेंध लगाकर 42 लॉकर काटे थे। पुलिस ने उसके दो साथी सोविंद और सन्नी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया था। जबकि अन्य चार साथी अरविंद कुमार, बलराम कुमार, मिथुन और कैलाश बिंद को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेज दिया था। विपिन गाजीपुर में पकड़ा गया था। तब से वहीं जेल में बंद था।