नानपारा, बहराइच नेशनल हाइवे चीनीमिल के निकट एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी बताते चलें की ग्राम पंचायत हुलासपुरवा, पतरहिया निवासी मेवालाल 50 वर्ष बुधवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय पर अपनी दवा लेने जा रहे थे प्रातः 6 बजे के करीब ट्रक संख्या यूपी 54 टी 3206 ने ठोकर मार दी दुर्घटना स्थल पर ही ग्रामीण की मृत्यु हो गयी मृतक के पुत्र रामपाल ने कोतवाली नानपारा में तहरीर देकर सूचना दी है
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा आरके सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया गया है।