लखनऊ के बीकेटी में महिला थाना द्वितीय 3 साल से एक कमरे में चल रहा है। सीएम ने छह महीने पहले स्थायी थाना का निर्माण किया था। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। महिला थाना द्वितीय में स्टॉफ के बैठने समुचित व्यवस्था नहीं है । जबकि बीकेटी महिला थाना द्वितीय में 1 महिला थानाध्यक्ष, 1 सब इंस्पेक्टर,3 ट्रेनीज सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल , 12 महिला सिपाही और 1 चालक तैनात हैं
दूर- दराज से आने वाले फरियादियों को भी परेशानी होती है । भीषण गर्मी और अब हो रही बारिश में उन्हें बीकेटी थाना परिसर में इधर-उधर बैठना पड़ता है । इस अस्थाई महिला थाना द्वितीय का निर्माण 612.90 लाख की लागत से कराया जा रहा है।
अनावासीय ( प्रशासनिक भवन) 488.12 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि इस महिला थाना द्वितीय का उद्घाटन लोकसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्चुअल उद्दघाटन किया गया था ।