मेडकेयर 365 के तत्वाधान में सीएमओ ने किया पौधा रोपण
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गयी जीवन रछक प्रणाली युक्त (एएलएस) एम्बुलेंस निशुल्क सेवा का सञ्चालन करने वाली संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा लिमिटेड ने राजकीय टी;बी सह संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज, लखनऊ में इमली , कचनार और जामुन के 51 पौधों का पौधारोपण किआ।
सीएमओ डॉक्टर एस पी सिंह ने पौधरोपण करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पालते पोस्ते एव सुरछित करते हैं, उसी प्रकार पौधों को रोपित कर उनकी भी देख भाल व् सुरछा करनी चाहिए। सीएमओ डॉक्टर सिंह के साथ डॉक्टर दसरथ भारती, अंजुम आरा ,हेड नर्स श्रीमती माया और नर्स कौसल्या ने भी पौधरोपण किया।
मेडकेयर 365 संस्था के मार्केटिंग मैनेजर ने चिकित्सालय परिसर में पौधा रोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए शुद्ध वातावरण के लिए हम सभी को पौधरोपण कर उनको संरछित करना चाहिए , संस्था के अधिकारी अनूप कनौजिआ और आईटी एग्जीक्यूटिव देश दीपक चौहान सहित संस्था के अन्य कर्मचारियों ने भी पौधरोपण में प्रतिभाग किया।