लखनऊ से सिद्धार्थ नगर जाते समय एंबुलेंस में महिला से रेप के प्रयास का आरोपी चालक गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं।
आज कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन पर होनी है सुनवाई
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थनगर निवासी एक महिला के साथ एंबुलेंस में रेप के प्रयास का आरोपी उन्नाव पुरवा निवासी सूरज तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन डाली थी। इस पर गुरुवार को सुनवाई होनी है। इस मामले में उसके साथी ऋषभ को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक सूरज के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया गया है। उसकी तलाश में तीन टीमें लगी हैं।
एंबुलेंस चालक पर एक और अपहरण का मुकदमा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि एंबुलेंस चालक सूरज तिवारी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पहले से दर्ज है। सूरज एंबुलेंस से ही एक किशोरी का अपहरण कर साथ ले गया था। जिसकी जांच चल रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थनगर की की एक महिला का पति गाजीपुर में एक अस्पताल में भर्ती था। जिसे महिला अपने भाई के साथ 29 अगस्त की रात एंबुलेंस से घर ले जा रही थी। महिला का आरोप था चालक और उसके साथी ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की थी।