लखनऊ में ब्लिंकिट वेयर हाउस के बाहर कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर लूट का प्रयास करने वाले लुटेरों को महानगर पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि कैश कलेक्शन एजेंट के साथ लूट के प्रयास का मास्टर माइंड उसका ही दोस्त था। जिसने पैसों के लालच में आकर लूट की योजना बनाई थी। इसका खुलासा करते हुए एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि घटना में शामिल तीन लुटेरों गिरफ्तार कर पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए हैं।
आगरा से खरीदी गई थी वारदात के लिए पिस्टल
चौक के बाग महानारायण निवासी अर्पित अग्रवाल (36) बादशाह नगर स्थित ब्लिंकिट वेयर हाउस में कलेक्शन एजेंट हैं। गुरुवार रात ब्लिंकिट वेयर हाउस के बाहर उनके साथ लूट का प्रयास हुआ था। विरोध पर एक युवक ने उन पर फायर कर दिया था। निशाना चूकने की वजह से एक गोली उनकी दाहिनी कलाई और दूसरी गोली पेट को टच करते हुए निकल गई थी।
500 सीसीटीवी खंगाले
गोली की आवाज सुनकर, जब आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े, तो दोनों बदमाश भाग निकले थे। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने घटना स्थल का मुआयना कर आसपास लगे 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिया। महानगर पुलिस ने टेक्निकल सपोर्ट के साथ मिलकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर घटना में शामिल इटौंजा रायपुर के नवल किशोर यादव व सर्वेश यादव और इटौंजा माधवपुर के विमल कुमार को गिरफ्तार किया है। सर्वेश यादव के पास से एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि उसने यह पिस्टल आगरा से खरीदी थी। पिस्टल देने वाले की तलाश की जा रही है।
दोस्त ने गांव के युवक के साथ पैसों के लालच में रची साजिश
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि अर्पित अग्रवाल बिल्किंट स्टोर उमराव माल के बगल महानगर से कैश कलेक्शन का काम करता है। आरोपी सर्वेश यादव ने पूछताछ में बताया कि बिल्किंट स्टोर में काम करने वाले नवल किशोर उसके गांव का है। वह भी वहां काम कर चुका है। इसके चलते अर्पित को दोनों जानते थे। पैसों के लालच में आकर साथी विमल कुमार के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।
भिड़ते ही किया था फायरिंग
सर्वेश यादव ने आगरा से पिस्टल और कारतूस की व्यवस्था की। नवल किशोर ने अर्पित के ब्लिंकिट स्टोर से पैसा लेकर निकलते ही अन्य को सूचना दी। जिसके बाद सर्वेश और विमल ने लूटने की कोशिश की। अर्पित के भिड़ने पर सर्वेश यादव ने फायर कर दिया। अर्पित के हिम्मत दिखा पास पड़े पत्थर उठाकर शोर मचाने पर दोनों डर कर भाग निकले।