गोमती नगर पुलिस आरोपी और पीड़ित दोनों नाबालिग होने के चलते मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
लखनऊ में एक सिपाही की नाबालिग बेटी का उसके साथियों ने डरा धमकाकर अश्लील वीडियो बनाया। वीडियो की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और गलत हरकतें करने लगे।
हाईस्कूल में पढ़ने वाली पीड़िता के सिपाही पिता ने इसकी जानकारी होने पर गोमती नगर थाने में 9 लोगों के खिलाफ केस कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, महानगर इलाके में सिपाही अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 16 साल की बेटी गोमती नगर स्थित एक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है। उनके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने धमकी देकर बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपी, छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। वीडियो के बल पर आरोपी छात्रा से गलत हरकतें करते थे। डर के चलते किशोरी सब कुछ सहती रही। बेटी को गुमसुम देख शक हुआ। जब बेटी से बात की गई तो पता चला कि उसके साथ गलत हो रहा है।
इस पूरी घटना में उसके साथ पढ़ने वाले नौ छात्र शामिल हैं। इंस्पेक्टर गोमती नगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक पीड़िता के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी नाबालिग हैं। मामले की जांच की जा रही है।
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होंगे बयान
पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे। बयान और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।