Breaking News

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में शोहदे से परेशान होकर एक महिला ने अपनी बेटी को विदेश भेज दिया।

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में शोहदे से परेशान होकर एक महिला ने अपनी बेटी को विदेश भेज दिया। इसके बाद शोहदा लड़की की मां को फोन करके ब्लैकमेल करने लगे। बेटी की फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।

जौहरी मोहल्ला चौक की रहने वाली महिला की बेटी 2022 में हजरतगंज स्थित निजी स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल जाते समय साद नाम का लड़का उसके साथ छेड़खानी व इमोश्नली ब्लैकमेल करता था। साद की हरकत से परेशान महिला ने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया। इस वक्त लड़की विदेश में पढ़ाई कर रही है। लड़की का साद से संपर्क भी खत्म हो गया।

इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर किया ब्लैकमेल

इसके बाद साद ने इंस्टाग्राम पर किगेडम ग्रुप बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा। बेटी को बदनाम करने की धमकी देने लगे। ऐसा न करने के एवज में पैसा मांगने लगा। अलग-अलग नंबर से कॉल करके रुपए की मांग की। महिला ने बताया, हसन नकवी नाम के व्यक्ति ने भी फोन कर बेटी की फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।

दो साल से कर रहा ब्लैकमेल

उसने सवीर और साद का नाम भी बताया। हसन नकवी ने कहा कि इन लोगों के कहने पर बदनाम करने की धमकी देकर पैसा मांग रहा है। पिछले दो साल से साद ब्लैकमेलिंग कर रहा है। महिला ने कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में इंस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है कि जांच की जा रही है।

About admin

Check Also

लखनऊ विधानसभा सत्र 16 घंटे 15 मिनट तक चला था। हालांकि बहस 13 घंटे 52 मिनट तक हुई जबकि 2 घंटे 23 मिनट की कार्रवाई हंगामें और झगड़े की भेट चढ़ गया।

विधानसभा सत्र 16 घंटे 15 मिनट तक चला था। हालांकि बहस 13 घंटे 52 मिनट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *