रुपईडीहा। नेपाल से चरस, अफीम व गांजा तथा भारतीय क्षेत्र से स्मैक व नशीली दवाईयों की तस्करी आम है। भारतीय क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर एसएसबी व पुलिस कर्मी निगरानी करते हैं व मादकपदार्थ रोकने का दावा तो करते हैं, यदा कदा बरामदगी भी होती है।
परंतु बहराइच के काजीपुरा से चला युवक बाइक से इतनी भारी मात्रा में स्मैक कैसे ले गया यह अपने आप मे प्रश्नचिन्ह है। 7 सौ 22 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक की बरामदगी अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण व चौकाने वाली है।
इस संबंध ने जानकारी देते हुए याम बहादुर मल्ल सूचनाधिकारी व प्रवक्ता एसपी कार्यालय बांके ने बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे हमारी पुलिस के जवान गस्त कर रहे थे।
नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 15 पुराने ईट भट्ठे के पास भारतीय नम्बर की बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया। जवानों ने उसे रोककर उसकी जामा तलाशी ली। तलाशी के दौरान इसके पास उक्त स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान बहराइच नगर के काजीपुरा निवासी अल्बक्स खां के रूप में हुई है।
हो सकता है युवक ने अपना नाम व ठिकाना गलत बताया हो। युवक को स्मैक सहित आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित जिला पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।
अबतक की यह स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इससे सबक लेना होगा।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
26/2/2025