एक महिला की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज किया गया रिफर।
मिहींपुरवा बहराइच
मिहींपुरवा कतर्निया घाट जंगल मार्ग पर हसुलिया पुल के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला की हुई मौत। तीन हुए घायल एक महिला को जिला अस्पताल किया गया रिफर। सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने पिकअप से घायलों को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
आज दिन गुरुवार को सुबह लगभग 10:00 बजे विकासखंड मिहींपुरवा के बोझिया ग्राम सभा से सवारियों को बिठाकर बैटरी रिक्शा मिहींपुरवा की तरफ आ रहा था। बैटरी रिक्शा हसुलिया पुल के निकट जब पहुंचा तभी मिहींपुरवा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप नंबर यूपी 31T 7474 ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बैटरी रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा को दी गई।
सूचना पाकर तत्काल उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को पिकअप से लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया। जहां पर शांति देवी पत्नी विजय कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष बोझिया निवासी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, अमरावती देवी पत्नी केशव लाल उम्र 55 वर्ष का बायां हाथ व दाहिना पैर टूटकर लगभग अलग हो गया। जिन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया। वहीं सुषमा पुत्री दिनेश उम्र 17 वर्ष व लीलावती पत्नी सूर्यभान उम्र 60 वर्ष का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
सूचना पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया। पुलिस ने पिकअप व चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है मृतका गर्भवती थी और चेकअप हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ही आ रही थी।
कतर्निया घाट मिहींपुरवा मार्ग को लेकर आम जनमानस की राय
क्षेत्र के लोगों द्वारा कतरनिया बिछिया मार्ग को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की जा रही है। क्योंकि आए दिन उस मार्ग पर दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। क्योंकि सड़क ऊंचीकरण तो कर दिया गया।
लेकिन सड़क के दोनों तरफ वन विभाग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद भी केवल किनारे मिट्टी गिरा दी गई है और इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं किया गया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कुछ जगहों पर रोड के किनारे मिट्टी को डंप तो कर दिया गया है किंतु उसका समतलीकरण नहीं किया गया है।
इसीलिए आमने-सामने वाहन आने की वजह से कभी अपने आप को बचाने के लिए कभी साइड देने के चक्कर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें कोई घायल हो रहा है तो किसी का पैर कट जाता है तो किसी की मृत्यु हो जाती है। लेकिन कार्य कच्छप गत से ही चल रहा है।