Breaking News

लखनऊ की पांचों तहसील में जिला प्रशासन ने एन्टी भू-माफिया कैंपेन चलाया।

लखनऊ की पांचों तहसील में  जिला प्रशासन ने एन्टी भू-माफिया कैंपेन चलाया। सरोजनीनगर तहसील के कल्ली पश्चिम में सबसे ज्यादा 4.5 करोड़ की जमीन को खाली कराया गया। जिसकी एरिया 3.749 हेक्टेयर है।

एन्टी भू-माफिया अभियान में तहसील मलिहाबाद के ग्राम गोखौरा के चकमार्ग भूमि जिसका रकबा 0.0845 हेक्टेयर पर रहा है। जिसकी बाजार मूल्य 4 लाख 22 हजार 500 है। वहीं तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पूरनपुर में भूमि रकबा 0.0890 हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई। प्रशासन ने जिसका मूल्य 4 लाख 45 हजार बताया।

वहीं तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरा मऊ की बंजर में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.379 हे0 जिसका बाजार मूल्य 45 लाख 48 हजार है। तहसील सदर के ग्राम सैथा में ग्राम समाज में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.068 हे. जिसका बाजार मूल्य 23 लाख 80 हजार है।

शुक्रवार को लखनऊ की पांचों तहसील में इस प्रकार राजस्व की टीम ने 4.415 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। जिसकी कुल 5 करोड़ 33 लाख 23 हजार 5 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

About admin

Check Also

यूपी में साइबर ठगों ने DGP प्रशांत कुमार के नाम से ही फर्जी इंस्टाग्राम ID बना ली।इससे जयपुर के अजमेर रोड पर हुए ट्रक हादसे के पीड़ितों के लिए मदद मांग रहे हैं।

UP DGP प्रशांत कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज कराया गया है। यूपी में साइबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *