एन्टी भू-माफिया अभियान में तहसील मलिहाबाद के ग्राम गोखौरा के चकमार्ग भूमि जिसका रकबा 0.0845 हेक्टेयर पर रहा है। जिसकी बाजार मूल्य 4 लाख 22 हजार 500 है। वहीं तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पूरनपुर में भूमि रकबा 0.0890 हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई। प्रशासन ने जिसका मूल्य 4 लाख 45 हजार बताया।
वहीं तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरा मऊ की बंजर में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.379 हे0 जिसका बाजार मूल्य 45 लाख 48 हजार है। तहसील सदर के ग्राम सैथा में ग्राम समाज में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.068 हे. जिसका बाजार मूल्य 23 लाख 80 हजार है।
शुक्रवार को लखनऊ की पांचों तहसील में इस प्रकार राजस्व की टीम ने 4.415 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। जिसकी कुल 5 करोड़ 33 लाख 23 हजार 5 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।