Breaking News

लखनऊ में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की महिलाकर्मियों की गाड़ी पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की।

लखनऊ में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की महिलाकर्मियों की गाड़ी पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की। घटना उस दौरान जब गाड़ी स्टाफ को छोड़ने जा रही थी। दबंगों गाली गलौज करने के साथ गाड़ी के शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए। घटना की शिकायत गौतमपल्ली थाने में की गई है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

बता दें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) की नाइट शिफ्ट में तैनात महिला स्टाफ को घर छोड़ने के लिए सरकारी गाड़ी जाती है। 8 सितंबर को रात 12 बजे जियामऊ पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने सरकारी गाड़ी को रोक लिया। ड्राइवर के साथ गाली गलौज करने लगे। जब ड्राइवर ने विरोध किया सरकारी गाड़ी यूपी 32 ईजी 2931 के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

स्टाफ को घर छोड़ने के बाद दर्ज कराया केस

गाड़ी में बैठा स्टाफ काफी घबरा गया। इसके बाद ड्राइवर ने घटना की जानकारी ऑफिस में दी। आसपास के लोगों से पूछने पर सतीश यादव नाम एक व्यक्ति का नाम सामने आया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक स्टॉफ ऑफिसर ने गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में इंस्पेक्टर वेद प्रकाश का कहना है कि मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

About admin

Check Also

लखनऊ विधानसभा सत्र 16 घंटे 15 मिनट तक चला था। हालांकि बहस 13 घंटे 52 मिनट तक हुई जबकि 2 घंटे 23 मिनट की कार्रवाई हंगामें और झगड़े की भेट चढ़ गया।

विधानसभा सत्र 16 घंटे 15 मिनट तक चला था। हालांकि बहस 13 घंटे 52 मिनट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *