
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाली एक युवती ने एक युवक के खिलाफ नशीला पदार्थ खिला कर रेप करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि नौकरी का झांसा देकर आरोपी उसके करीब आया और रेप किया। उसके बाद पुलिस से बचने के लिए पहली शादी छिपाकर मंदिर में ले जाकर मांग भर दी। उसके बाद पोल खुलने पर प्रताड़ित करने लगा। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
बेकरी की दुकान पर हुई थी दोनों की मुलाकात
निलमथा निवासी एक बेकरी पर काम करने वाली युवती का का कहना है कि राहुल मिश्र अक्सर उसकी बेकरी पर आता था। जिसके चलते उससे दोस्ती हो गई। इसी दौरान उसने अच्छी नौकरी दिलाने की बात की। सितंबर 2018 में सैलरी को लेकर विवाद पर नौकरी जाने पर उससे संपर्क किया। राहुल ने एक नौकरी का इंटरव्यू कराने के बहाने से अपने परिचित के फ्लैट पर बुलाया। जहां नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया।
अश्लील फोटो खींच कर किया ब्लैकमेल
पीड़िता की आरोप है कि राहुल ने रेप के दौरान कुछ फोटो और वीडियो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। जिसके बाद पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर उसने शादी करने की बात कही। उसके बाद दिसंबर 2020 में रायबरेली शिवगढ़ स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद दोनों लोग साथ रहे। इस दौरान उसने मारपीट शुरू कर दी। विरोध पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
पहले से कर चुका था शादी, उससे दो बच्चे भी
पीड़िता ने कहा कि साथ रहने के दौरान कई-कई दिन टूर के नाम पर राहुल घर नहीं आता था। संदेह होने पर जांच पड़ताल की। जब सामने आया कि राहुल का परिवार रकाबगंज कुंडरी में रहता है। जहां उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ रहती है। जिसकी जानकारी पर राहुल तकिए से मुंह दबा कर मारने का प्रयास किया। उसके बाद 20 जनवरी 2025 को राहुल ने मारपीट कर सादे कागज पर साइन करा कर भाग गया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।