मिहींपुरवा बहराइच
थाना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत हरखापुर गांव के पास बहने वाली नहर में बुधवार को एक बालिका नहर में डूब गई थी। जिसका शव आज गुरुवार को बिचपरी पुल के पास नहर में बरामद किया गया।
दिन बुधवार को दोपहर में हरखापुर गांव निवासिनी सुलेखा पुत्री प्रहलाद निषाद उम्र 17 वर्ष की चप्पल व चुनरी हरखापुर के पास बहने वाली सरयू नहर के पास मिली थी, लोगों द्वारा नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही थी।
जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई थी। सूचना पर तत्काल तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी व थाना कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की किंतु तेज बहाव और गहरे पानी होने के कारण बालिका का पता नहीं चल सका। दिन गुरुवार को कुछ लोगों ने बिचपरी पुल के पास से शव को बहता देखा था।
जिसकी सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही तत्काल मोतीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान हरखापुर निवासिनी सुलेखा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया।