Breaking News

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु सभी जिलों में 2360 नाका, 486 क्यूआरटी, 1519 फ्लाइंग स्क्वायड टीम ?

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर यूपी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है-डीजीपी - Dainik Bhaskar
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर यूपी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है-डीजीपी

 

यूपी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस प्रशासन लगातार मुहिम चला रहा है। नियमों का उल्लंघन पर अब तक 30 एफआईआर और दो लोगों पर एनसीआर दर्ज हुई है। डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु सभी जिलों में 2360 नाका, 486 क्यूआरटी, 1519 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 1127 स्टेटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। जो लगातार चौकसी, सतर्कता के साथ चेकिंग कर रही है। की जा रही है।

इन जिलों में हुई कार्रवाई

कानपुर देहात, फतेहगढ़, फतेहपुर, इटावा, जालौन, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चन्दौली, अम्बेडकरनगर, संभल, बिजनौर, अमरोहा के सम्बन्धित थानों पर 30 एफआईआर कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

8,83,858 वॉल राइटिंग और पोस्टर- बैनर हटाए गए

पुलिस मुख्यालय की चुनाव आयोग डेस्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक विभिन्न निजी संपत्तियों से 6,33,067 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर हटवान के साथ 3,26,496 का विरूपण कराया गया है।

 

3129 अवैध शस्त्र हुए जब्त

पुलिस टीमों ने 16 मार्च से अब तक 3129 अवैध शस्त्र, 3422 कारतूस, 47 किग्रा विस्फोटक पदार्थ, 145 बम और 67 अवैध शस्त्र बनाने वाले कारखानों पर कार्रवाई की है।

वहीं 2,734 व्यक्तियों को शान्तिभंग की आशंका में गिरफ्तार करने के साथ 11,819 व्यक्तियों को शान्ति बनाये रखने हेतु पाबंद किया गया है।

7.38 करोड़ रुपये किए जब्त, 6.86 करोड़ की पकड़ी गई शराब

प्रवर्तन टीमों ने प्रदेश भर में चेकिंग के दौरान 7.38 करोड़ नगद, 6.86 करोड़ कीमत की अवैध शराब, 24.95 करोड़ कीमत की अवैध ड्रग्स और 20 लाख रूपये के अन्य कीमती समान जब्त किए हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 55,72,159 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 700 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 1,339 मामलों में कार्यवाही की गयी।
वहीं अब तक 5,33,797 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराते हुए अपराधिक व्यक्तियों के 447 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं।

About admin

Check Also

राजधानी में घर में घुसकर रेप का प्रयास:शोर मचाने पर पीटा परिवार को मारने की धमकी

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है। लखनऊ में महानगर इलाके में रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *