मदन पोरवाल
मिहींपुरवा बहराइच
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के ग्राम मनोहरपुरवा निवासी कैलाश का पुत्र अरविंद कुमार उम्र 13 वर्ष मक्के के खेत की रखवाली के लिए गया था , आज शुक्रवार शाम लगभग 6:45 बजे खेत में मौजूद तेंदुआ ने बालक पर हमला कर मार डाला, परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालक को छोडकर खेत की ओर भाग गया ।मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम पुलिस द्वारा पंचायतनामा कर शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है ।
मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी एस के तिवारी ने बताया कि तेंदुआ के हमले में बालक की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।