Breaking News

राजधानी लखनऊ BKT में एक कमरे में चल रहा महिला थाना:3 साल से होती है सुनवाई, नए थाने का निर्माण कार्य धीमा ?

लखनई के बीकेटी का महिला थाना द्वितीय - Dainik Bhaskar
लखनई के बीकेटी का महिला थाना द्वितीय

लखनऊ के बीकेटी में महिला थाना द्वितीय 3 साल से एक कमरे में चल रहा है। सीएम ने छह महीने पहले स्थायी थाना का निर्माण किया था। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। महिला थाना द्वितीय में स्टॉफ के बैठने समुचित व्यवस्था नहीं है ।‌ जबकि बीकेटी महिला थाना द्वितीय में 1 महिला थानाध्यक्ष, 1 सब इंस्पेक्टर,3 ट्रेनीज सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल , 12 महिला सिपाही और 1 चालक तैनात हैं

लखनऊ के बीकेटी में महिला थाना द्वितीय का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
लखनऊ के बीकेटी में महिला थाना द्वितीय का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

दूर- दराज से आने वाले फरियादियों को भी परेशानी होती है । भीषण गर्मी और अब हो रही बारिश में उन्हें बीकेटी थाना परिसर में इधर-उधर बैठना पड़ता है । इस अस्थाई महिला थाना द्वितीय का निर्माण 612.90 लाख की लागत से कराया जा रहा है।

अनावासीय ( प्रशासनिक भवन) 488.12 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि इस महिला थाना द्वितीय का उद्घाटन लोकसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्चुअल उद्दघाटन किया गया था ।

About admin

Check Also

राजधानी में घर में घुसकर रेप का प्रयास:शोर मचाने पर पीटा परिवार को मारने की धमकी

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है। लखनऊ में महानगर इलाके में रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *