Breaking News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है। इसमें नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

होर्डिंग में मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की तस्वीर भी साफ दिखाई दे रही है। इस होर्डिंग को बीजेपी कार्यकर्ता चौधरी विवेक बलियान ने लगवाया है।

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के पास नेताजी मुलायम सिंह याद की जयंती पर शत-शत नमन करने की होर्डिंग लगाई गई है।
लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के पास नेताजी मुलायम सिंह याद की जयंती पर शत-शत नमन करने की होर्डिंग लगाई गई है।

बहू अपर्णा यादव की तस्वीर भी लगी

होर्डिंग पर लिखा है- ‘श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन।’ इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। अपर्णा यादव, जिन्होंने 2022 में बीजेपी का दामन थामा था, उनके नेताजी से जुड़ाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

चर्चा है कि यह कदम नेताजी के सम्मान में उठाया गया है, लेकिन इसका असर BJP और सपा कार्यकर्ताओं के बीच पड़ सकता है। सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी भी जताई है। वहीं, बीजेपी ने इसे अपर्णा यादव की व्यक्तिगत श्रद्धांजलि बताया है।

About admin

Check Also

राजधानी में घर में घुसकर रेप का प्रयास:शोर मचाने पर पीटा परिवार को मारने की धमकी

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है। लखनऊ में महानगर इलाके में रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *