Breaking News

राजधानी लखनऊ बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है चौक थाने से दहेज उत्पीड़न के एक मामले की केस डायरी के दस पेज और चार्जशीट से 25 पेज गायब होने का मामला सामने आया है।

पुलिस घटना के वक्त थाने पर तैनात इस केस से जुड़े पुलिस कर्मियों का ब्यौरा जुटा रही है। - Dainik Bhaskar
पुलिस घटना के वक्त थाने पर तैनात इस केस से जुड़े पुलिस कर्मियों का ब्यौरा जुटा रही है।

लखनऊ के चौक थाने से दहेज उत्पीड़न के एक मामले की केस डायरी के दस पेज और चार्जशीट से 25 पेज गायब होने का मामला सामने आया है। जिसका खुलासा कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान चार्जशीट न मिलने पर हुआ। जिसके बाद अधिकारियों की जांच में मामला सही पाया गया।

इसके बाद अज्ञात पुलिस वाले के खिलाफ चौक थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी के विषय में जानकारी जुटा रही है।

दिसंबर 2013 में दर्ज हुआ था दहेज उत्पीड़न का मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चौक फूल वाली गली निवासी कोमल अग्रवाल ने सितंबर 2013 में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। विवेचक सब-इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने 31 दिसंबर 2013 में चार्जशीट लगा दी थी। कोर्ट में ट्रायल के दौरान सामने आया कि कोर्ट में केस डायरी जमा ही नहीं हुई।

इसके बाद संबंधित थाना और अधिकारियों को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच एसीपी बाजारखाला को दी गई। एसीपी की जांच में सामने आया कि केस डायरी के 10 और चार्जशीट के 15 पेज गायब किए गए हैं। इसके चलते ही कोर्ट में पूरे कागज नहीं मिले।

एसीपी बाजारखाला की रिपोर्ट के आधार पर एसीपी चौक को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके बाद उनके आदेश पर गुरुवार को चौक थाने में तैनात सिपाही विपिन सिंह की तहरीर अज्ञात पुलिस वाले के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *