Breaking News

सोमवार से ही शुरू हुआ श्रावण का महीना,, बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का हुआ आगमन।

शिव पार्वती के जयकारों से गूँजा परिवेश

मिहीपुरवा बहराइच-महाकाल सदाशिव के पूजन अर्चन के लिए होता है- श्रावण का महीना। देशभर के शिवालयों में कांवरिया दुर्गम राहों में भी अपनी आस्था का जल काँवड मे लेकर भगवान महाकाल को समर्पित करते हैं।

अबकी श्रवणमाह सोमवार से ही शुरू हुआ है जिससे प्रसिद्ध शिवालयों में हजारों लाखों की भीड़ देखने को मिली है। इसी क्रम में श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर जलाभिषेक हेतु थाना खैरीघाट निहित ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया के मजरा महादेवा में प्राचीनतम स्थित मनोकामना सिद्ध बूढ़ेश्वरनाथ शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज तथा सरयू नदी से जल लेकर जलाभिषेक हेतु आए श्रद्धालुओं की काफी लंबी कतार दिखाई पड़ी।

श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में सहयोग हेतु खैरीघाट पुलिस मौजूद रही। इस सिद्ध स्थान की मान्यता है कि यहां पर सच्चे हृदय से जो भी मांगा जाए पूर्ण होता है और इसीलिए मंदिर परिसर में प्रतिदिन दर्जनों भजन भंडारे संस्कार वेद पाठ होते रहते हैं। श्रावण के पूरे महीने मंदिर परिसर में मेले का माहौल रहता है अतः सुरक्षा के दृष्टिगत खैरीघाट पुलिस रविवार से ही मुस्तैद रही।

खैरीघाट के चौकी वैवाही पुलिस ने मंदिर सहित मंदिर आने जाने वाले रास्तों मे कई जगह वैरीगेटिंग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर मे पंहुचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व जलाभिषेक में सहयोग हेतु कई उपनिरीक्षकों सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

About admin

Check Also

लखनऊ में 8 साल की बच्ची से रेप:कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने लेबर क्वार्टर में बलात्कार किया, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

लखनऊ के विभूति खंड इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने 8 साल की बच्ची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *