लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पाठकगंज और बड़ी-बड़ी गांव के संपर्क मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में पांच बंदरों की मौत हो गई।
admin
June 30, 2024
Uncategorized, अंतराष्ट्रीय, अन्य, कानपुर, क्राइम, गोरखपुर, फैजाबाद, ब्रेकिंग, मेरठ, राज्य, लखनऊ, लखीमपुर, वाराणसी, सीतापुर
179 Views
लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पाठकगंज और बड़ी-बड़ी गांव के संपर्क मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में पांच बंदरों की मौत हो गई। पांचों बंदरो के शव बाग में पाए गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग व पुलिस की टीम पहुंची। बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों का आरोप है किसी शरारती तत्व ने जहरीले पदार्थ देखकर इन बंदरों को मार दिया है। किसी खाद्य पदार्थ में मिलाकर बंदरों को जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग व पुलिस टीम ना की जांच में जुट गई है। वन विभाग की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
किस वजह के चलते बंदरों की मृत्यु हुई है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ मिलाकर इन्हें खिलाया गया है। जिसके बाद उनकी एक साथ मौत हो गई। फिलहाल एक साथ पांच बंदरों की मौत की चर्चा क्षेत्र में हो रही है।