Breaking News

उत्तर प्रदेश बना 41 वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का चैम्पियन ?

पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा

प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश• डी (आई पी एस) ए•डी•जी (रेलवे), उत्तर प्रदेश ने अपने कर कमलों से विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आज चैंपियनशिप में बाज़ी मारी।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजन समिति से ग्रैंडमास्टर जिम्मी आर जगतियानी, सेलिब्रिटी कोच – ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल, तकनीकी चेयरमैन ग्रैंड मास्टर पीटर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान – चेयरमैन प्रसार विंग, मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, निशा सिंह, रूप कमल नंदी, सुंदरम, निधि राज, निशा राज, पियूष आदि उपस्थित रहे।

41 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान फेडरेशन का चुनाव भी संपंन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से श्री पवन सिंह चौहान को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।

आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन परिणाम इस प्रकार रहे –

ताइक्वांडो (खेरोगी) प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने 13 गोल्ड, 15 सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज़ के साथ चैंपियनशिप ट्राफी उठाई।

दसूरे स्थान पर वेस्ट बंगाल ने 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ के अपना स्थान बनाया।

तीसरे स्थान पर पंजाब ने 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ के साथ अपना स्थान बनाया।

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *