उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जीवन दायिनी साबित हो रही है।
गुरुवार को 34 वर्षीय महिला शबनम, निवासी गॉव बागबहादुर, जिला आजमगढ़ गैस्ट्रो की समस्या से पीढ़ित थी,परिजनों ने मरीज को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ मे भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दौरान शबनम की हालत की गंभीरता देखते हुए केजीएमयू लखनऊ रेफ़र किया और मरीज के परिजनों को निशुल्क एएलएस एम्बुलेंस को काल करने की सलाह दीI केस पंजीकृत होते ही एएलएस संख्या यूपी 41 जी 3963 आ गई।
रास्ते मे मरीज को मल्टी पैरा मॉनिटर सुविधा देते हुए एएलएस के ईएमटी बृजेन्द्र कुमार ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से और चालक राम विजय यादव की तत्परता से निर्धारित समय के भीतर चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में भर्ती करवा दिया जिससे मरीज का सही समय पर ईलाज होने के कारण जान बच गई। इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने प्रदेश की योगी सरकार को निशुल्क एडवांस लाइफ सप्पोर्ट सुविधा के लिए धन्यवाद किया और एम्बुलेंस संचालन संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा ० लिमिटेड के एम्बुलेंन्स स्टाफ की सरहाना की।