मानिसक रूप से कर रहा प्रताड़ित महिला सिपाही ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा है कि प्रयागराज के मऊ अइमा निवासी मनीष पटेल उनको काफी दिनों से बदल-बदल कर फोन नंबर से परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं उसके और पूरे परिवार के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता है।
उसकी हरकतों से शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चुकी हूं। इस कारण खेल पर भी ध्यान पर नहीं दे पा रहे हैं। मन में लगातार सुसाइड करने का ख्याल आता रहता है। महानगर पुलिस के मुताबिक महिला सिपाही की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।