Breaking News

लखनऊ पुलिस ने प्लॉट और स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर अरबों रुपए की ठगी करने वाले शाइन सिटी ग्रुप से वाइस प्रेसीडेंट को गिरफ्तार किया है।

पुलिस साइन सिटी से जुड़े अन्य लोगों के विषय में पुलिस पता लगा रही है। - Dainik Bhaskar
पुलिस साइन सिटी से जुड़े अन्य लोगों के विषय में पुलिस पता लगा रही है।

लखनऊ पुलिस ने प्लॉट और स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर अरबों रुपए की ठगी करने वाले शाइन सिटी ग्रुप से वाइस प्रेसीडेंट को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि ठग मनीष जायसवाल पर पचास हजार रुपए का इनाम था। पुलिस उसको करीब एक साल से तलाश रही थी। उसके खिलाफ लखनऊ और प्रयागराज में मुकदमे दर्ज हैं।

विकास नगर इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनीष को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है। वह शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर काम कर रहा था। कई लोगों को कम रेट और आसान किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराने का झूठा वादा करता था।

पैसा तीन गुना करने के नाम पर करता था ठगी

लोगों से पैसा लेकर हड़प लेता था। लोगों से रिकरिंग डिपॉजिट करने पर कम समय में धन दोगुना और तीन गुना करने के नाम पर भी ठगी की थी। इस कंपनी के खिलाफ यूपी में 500 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और 62 लोग करीब जेल जा चुके हैं। कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम पर पांच लाख का इनाम है।

पुलिस से बचने के लिए बार-बार बदल रहा था घर

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मनीष पहले जानकीपुरम न्यू मल्हौर में रहता था। पुलिस केस होने के बाद वह लगातार ठिकाना बदल रहा था। वर्तमान में विकासनगर सेक्टर तीन में रह रहा था। मनीष मूल रूप से प्रयागराज सालिकगंज रोड मुट्ठीगंज का रहने वाला है।

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *