Breaking News

उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सुविधा दी है।

उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सुविधा दी है। एएलएस सभी इमर्जेन्सी चिकित्सा उपकरणों व दवाओं से लैस है व गंभीर मरीजों को उच्चकृत सरकारी अस्पताल रेफ़र किये जाने के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी सेवा है जो कि प्रदेश के मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है।

सोमवार को सुजन सिंह, उम्र 78 वर्ष, निवासी गाँव तुर्क, ब्लॉक बार, जिला ललितपुर को सीने मे दर्द और सांस लेने मे समस्या होने परपरिजनों ने जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने मरीज की हालत की गंभीरता को देखते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफ़र कर दिया और मरीज के नाती सरदार सिंह को निशुल्क एडवांस लाइफ सप्पोर्ट एम्बुलेंस (ए.एल.एस) को काल करने की सलाह दी I केस पंजीकृत होते ही एएलएस संख्या यूपी 32 ईजी 6393 ,शीघ्र ही आ गई।

रास्ते मे मरीज को ऑक्सीजन, मल्टी पैरा मॉनिटर की सुविधा देते हुए एएलएस के ईएमटी श्रीपत कुमार ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से और चालक निर्देश कुमार की तत्परता से उचित समय मे मरीज को मेडिकल कॉलेज झाँसी में भर्ती करवा दिया जिससे मरीज का सही समय पर ईलाज होने के कारण जान बच गई।

इस पहल के लिए मरीज के नाती सरदार सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार को निशुल्क एएलएस सुविधा के लिए धन्यवाद किया और एम्बुलेंस संचालन संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा ० लिमिटेड के एम्बुलेंन्स स्टाफ की सरहाना की।

About admin

Check Also

राजधानी में घर में घुसकर रेप का प्रयास:शोर मचाने पर पीटा परिवार को मारने की धमकी

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है। लखनऊ में महानगर इलाके में रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *