Breaking News

राजधानी लखनऊ के चिनहट में बुधवार तड़के पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़​ हो गई। पुलिस की फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई।

लखनऊ के चिनहट में बुधवार तड़के पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़​ हो गई। पुलिस की फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नितिन कुंडी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नितिन कुंडी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या-लूट समेत 8 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि चिनहट के देवा रोड पर नितिन के पहुंचने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने घेराबंदी की थी, थोड़ी देर बाद बिना नंबर प्लेट के 2 कार सवार पहुंचे। पुलिस ने रोका तो उन्होंने कार दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो नितिन कार को लेकर दयाल फॉर्म में घुस गया। पुलिस ने उसको चारों तरफ से घेर लिया। सरेंडर करने की चेतावनी दी। लेकिन उसने फिर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।

चिनहट के देवा रोड स्थित घटना स्थल पर पुलिस की टीम।
चिनहट के देवा रोड स्थित घटना स्थल पर पुलिस की टीम।
घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
लखनऊ पूर्वी जोन के डीसीपी प्रबल प्रताप भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लिया।
लखनऊ पूर्वी जोन के डीसीपी प्रबल प्रताप भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लिया।

फोरेंसिक टीम ने जांच की, पिस्टल और खोखे बरामद

पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ की सूचना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बिना नंबर की स्विफ्ट कार 32 बोर की पिस्टल और कई कारतूस के खोके बरामद किए गए।

नितिन कुंडी की उम्र 28 साल है। 7 साल पहले 21 साल की उम्र में उसपर पहला मुकदमा दर्ज किया गया था।
नितिन कुंडी की उम्र 28 साल है। 7 साल पहले 21 साल की उम्र में उसपर पहला मुकदमा दर्ज किया गया था।

19 मई को पति-पत्नी पर किया था जानलेवा हमल

पुलिस के मुताबिक, इससे पहले 19 मई को वर्चस्व की लड़ाई में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी ने कार सवार पति-पत्नी पर नितिन कुंडी ने 8-10 राउंड फायरिंग की थी। सतपाल पाठक निवासी विनम्रखण्ड अपनी पत्नी के साथ रात 10 बजे बीबीडी की तरफ से लौट रहे थे।

मटियारी पुल के ऊपर स्विफ्ट कार सवार शेखर कौशल, नितिन कुंडी, अमित चौधरी और एक अज्ञात ने सतपाल की गाड़ी के बगल में गाड़ी लगाई और जानलेवा हमला कर दिया। सतपाल ने अपनी गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि गोलियों कार के चारों शीशे टूट गए थे। तभी से पुलिस नितिन कुंडी को तलाश रही थी।

19 मई को नितिन कुंडी की तरफ से किए गए हमले में कार के शीशे पर गोलियों के निशान।
19 मई को नितिन कुंडी की तरफ से किए गए हमले में कार के शीशे पर गोलियों के निशान।

7 साल पहले कुंडी पर पहला केस दर्ज हुआ था

नितिन कुंडी पर 8 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। 2017 में उसके खिलाफ चिनहट थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद साल 2022 में एससी-एसटी का केस दर्ज किया गया। इसी साल हत्या के प्रयास का मुकदमा भी उसके खिलाफ लिखा गया। नितिन के माता पिता की मौत हो चुकी है। वो अपने हिस्से के मकान में अपने भाई से अलग रहता है।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। गोलियों के खोखे भी बरामद किए।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। गोलियों के खोखे भी बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि कुंडी से पूछताछ की जाएगी। वो शहर के और किन अपराध में शामिल रहा है, इसे लेकर भी पूछताछ करेंगे। उसके साथी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

मुठभेड़ स्थल पर पुलिस की टीम, मौके से बरामद पिस्टल और फोरेंसिक जांच करती टीम।
मुठभेड़ स्थल पर पुलिस की टीम, मौके से बरामद पिस्टल और फोरेंसिक जांच करती टीम।

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *