![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/20/AF7C95C9-31E4-48B4-ACD6-87EAD3BF6436_1716203340805.jpg)
इस्माइलगंज निवासियों ने बताया, वे एक लंबे अरसे से शिकायत करते आ रहे है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जाता है। साथ ही अगर कभी गटर की सफ़ाई की जाती भी है तो गंदगी को रोड पर ही छोड़ दी जाती है।
![शिकायतकर्ताओं की रजिस्टर की गई कंप्लेंट](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/20/f6abb0bd-9e60-44ae-9ca1-f52b34878d261716203304873_1716207807.jpg)
पिछले बुधवार को इसकी एक बार फिर से शिकायत की गई लेकिन नगर निगम ने रोड मेंटेनेंस की बजाय नाली की सफ़ाई की शिकायत रजिस्टर कर ली। जिसके बाद गुरुवार को फिर से शिकायत की गई लेकिन 4 दिन बाद भी जब कर्मचारी आए तो पता चला कि ये शिकायत भी नगर निगम ने नाली सफ़ाई की ही रजिस्टर की है।
लोग इसको लेकर नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही मान रहे हैं। उनका कहना है कि खुले गटर और टूटी सड़कों से बड़े हादसे हो सकते हैं।