Breaking News

लखनऊ के सुरेन्द्रनगर स्थित इस्माइलगंज वार्ड 1 और वार्ड 2 में रोड की हालत काफ़ी ख़राब है। जिसकी वजह से आए दिन ?

लखनऊ के सुरेन्द्रनगर स्थित इस्माइलगंज वार्ड 1 और वार्ड 2 में रोड की हालत काफ़ी ख़राब है। जिसकी वजह से आए दिन बाइक चालक अपना बैलेंस खोकर गिर जाते हैं। रोड से लगे गटर के ऊपर पत्थर न होने की वजह से कई बार कार नाली में फस जाती है।

इस्माइलगंज निवासियों ने बताया, वे एक लंबे अरसे से शिकायत करते आ रहे है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जाता है। साथ ही अगर कभी गटर की सफ़ाई की जाती भी है तो गंदगी को रोड पर ही छोड़ दी जाती है।

शिकायतकर्ताओं की रजिस्टर की गई कंप्लेंट
शिकायतकर्ताओं की रजिस्टर की गई कंप्लेंट

पिछले बुधवार को इसकी एक बार फिर से शिकायत की गई लेकिन नगर निगम ने रोड मेंटेनेंस की बजाय नाली की सफ़ाई की शिकायत रजिस्टर कर ली। जिसके बाद गुरुवार को फिर से शिकायत की गई लेकिन 4 दिन बाद भी जब कर्मचारी आए तो पता चला कि ये शिकायत भी नगर निगम ने नाली सफ़ाई की ही रजिस्टर की है।

लोग इसको लेकर नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही मान रहे हैं। उनका कहना है कि खुले गटर और टूटी सड़कों से बड़े हादसे हो सकते हैं।

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *