लखनऊ नगर निगम की लापरवाही के चलते एक व्यापारी नेता हादसे के शिकार होते-होते बच गए। नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में उनकी कार दो घंटे तक फंसी रही। देर शाम जेसीबी की मदद से किसी तरह से कार बाहर निकाली गई।
आलमबाग के व्यापारी नेता मनीष अरोड़ा अपनी एक्सयूवी कार से शाम 6:30 बजे हजरतगंज आ रहे थे। अभी वह गौतम पल्ली थाने के विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचे ही थे कि उनकी गाड़ी अचानक से धंस गई।
जब उन्होंने गाड़ी आगे-पीछे करके निकालने की कोशिश की तो वह और उसमें धंसती गई। काफी मशक्कत के बाद जब गाड़ी नहीं निकली तो उन्होंने जेसीबी बुलाकर लोगों की मदद से गाड़ी निकलवाई।