Breaking News

लखनऊ में बारिश के दौरान खेल रही बच्ची का पैर फिसल गया। जिससे वह नाले में गिर गई।

लखनऊ में बारिश के दौरान खेल रही बच्ची का पैर फिसल गया। जिससे वह नाले में गिर गई। लोग तलाश कर रहे हैं। वहीं मरीन ड्राइव पर पानी भर गया। - Dainik Bhaskar
लखनऊ में बारिश के दौरान खेल रही बच्ची का पैर फिसल गया। जिससे वह नाले में गिर गई। लोग तलाश कर रहे हैं। वहीं मरीन ड्राइव पर पानी भर गया।

लखनऊ में बुधवार दोपहर 3 बजे के बाद अंधेरा छा गया। इसके बाद जोरदार बारिश हुई। करीब 1 घंटे की बरसात में सड़कों पर पानी भर गया। नाले ओवरफ्लो हो गए। तेज बारिश के बीच वजीरगंज में एक 6 साल की बच्ची नाले में बह गई।

पानी का बहाव तेज होने के कारण मासूम का अब तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग तलाश में जुटे हुए हैं। फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम भी रेस्क्यू करने पहुंची है। बच्ची का परिवार मलाही टोला में रहता है।

बच्ची के पिता इरफान ने बताया, बेटी नसरा की उम्र 6 साल है। बारिश के दौरान बच्चे खेल रहे थे। अचानक पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई। जब तक हम लोग पहुंचे कुछ पता नहीं चला।

पहले की तस्वीरें

ये वही नाला है जिसमें बच्ची खेलते समय गिर गई थी। बारिश के कारण नाले में तेज बहाव है।
ये वही नाला है जिसमें बच्ची खेलते समय गिर गई थी। बारिश के कारण नाले में तेज बहाव है।
बच्ची के नाले में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। रेस्क्यू चल रहा है।
बच्ची के नाले में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। रेस्क्यू चल रहा है।
तस्वीर 6 साल की बच्ची नसरा की है। मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ नाले के पास खेल रही थी।
तस्वीर 6 साल की बच्ची नसरा की है। मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ नाले के पास खेल रही थी।

बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। BBD बैडमिंटन अकादमी के सामने तेज हवा चलने से पेड़ की डाल गिर गई। इसकी चपेट में बिजली की केबल आने से इलाके में सप्लाई बंद कर दी गई है।

शहर के अमीनाबाद, हजरतगंज, चौक, गोमती नगर, चारबाग, गुडंबा समेत कई इलाकों में जलभराव होने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। इमामबाड़ा क्षेत्र के दुकानदार और ग्राहक भी परेशान नजर आए। कई इलाकों में घरों में भी गंदा पानी घुस गया।

करीब 1 घंटे की बरसात में मरीन ड्राइव में अंबेडकर फ्लाई ओवर के नीचे पानी भर गया।
करीब 1 घंटे की बरसात में मरीन ड्राइव में अंबेडकर फ्लाई ओवर के नीचे पानी भर गया।
BBD बैडमिंटन अकादमी के सामने तेज हवा चलने से पेड़ की डाल गिर गई।
BBD बैडमिंटन अकादमी के सामने तेज हवा चलने से पेड़ की डाल गिर गई।

पूर्वी हवा चलने से हुई बारिश

मौसम विभाग ने आज तेज बारिश का अनुमान जताया था। आज सुबह से ही तेज धूम और गर्मी थी। बारिश के बाद मौसम में सुहाना हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। इस दौरान पूर्वी हवा भी चल रही है इससे बारिश और हो सकती है।

लखनऊ में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश।
लखनऊ में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश।

इससे पहले मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। यह 35.8 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा है। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा है। अधिकतम आद्रता 96 फीसदी और न्यूनतम आद्रता 66 फीसदी दर्ज की गई।

सितंबर में अभी तक हुई कम बारिश

सितंबर में बीते 4 दिनों से औसत से कम बारिश हो हुई है। इसके चलते अगस्त में अच्छी बारिश होने के बावजूद अब मानसून में हुई बारिश पर इसका असर पड़ा है। 1 जून से लेकर अभी तक लखनऊ में 534. 4 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का औसत 539.3 मिलीमीटर में है। इससे औसत से 1 फीसदी कम बरसात लखनऊ में हुई है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस दौरान बारिश का औसत 7.2 मिलीमीटर है।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *