लखनऊ में एक गैंग एक्टिव है, जो अकेले कार ड्राइव करते लोगों को लूट लेता है। ये गैंग रेड लाइट पर ही कार रुकवाता है। पैर पर कार चढ़ने की बात कहकर शीशा पीटने लगता है। कार सवार के शीशा डाउन करते ही दूसरा व्यक्ति दूसरी तरफ से आकर शीशी पीटने लगता है।
इसके बाद कार में रखा मोबाइल लेकर फरार हो जाता है। शहर के अलग-अलग इलाके में अब तक 5 घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र भी इन शातिर चोरों के सामने नाकाम साबित हो रहा है।
चलिए पहले उन 5 घटनाओं पर नजर जो एक महीने में हुई
1- पॉलीटेक्निक चौराहे पर डॉक्टर से लूटा
जेल रोड पीडब्लूडी कालोनी निवासी डा. संजय कुमार के मुताबिक बीते सोमवार को करीब 12.30 वह अनपी कार से लेखराज होकर पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ जा रहे थे। पॉलिटेक्निक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर उन्हें कार रोकनी पड़ी। तभी दो लड़के उनकी कार के पास आए आैर कार ठोंकते हुए गाड़ी लड़ने का इशारा किया, जब उन्होंने कार के शीशे डाउन कर लड़के से बात करने का प्रयास किया, तभी दूसरी तरफ से उसका साथी कार की बोनट पर रखे दो मोबाइल फोन उठाकर भाग निकला। इंस्पेक्टर विकास राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर ट्रैफिक सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही हैं।
2- तेलीबाग ट्रैफिक सिग्नल पर एडवोकेट हुआ शिकार
रुचि खण्ड 2 शारदा नगर में रहने वाले सुविवेक बाजपेई एडवोकेट हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर में बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे उतरेठिया से घर वापस लौट रहे थे। तेलीबाग चौराहे के पास पहुंचे तो जाम लगा था। एक युवक उनके बाई ओर आया और दरवाजा पिटना शुरू कर दिया। उन्होंने शीशा खोला ही था, कि दूसरा युवक दाईं तरफ से आकार शोर मचाने लगा। तभी बाई तरफ खड़ा युवक कार की अगली सीट पर रखा सैमसंग कंपनी ए-54 मोबाइल लेकर भाग गया।
हाई कोर्ट के पास लूट करके भागे बदमाश
नई बस्ती कृष्णानगर के रहने वाले संजीव कुमार पुत्र आसाराम प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं। रविवार को अपने घर बाराबंकी की तरफ जा रहे थे। हजरतगंज होते हुए हाईकोर्ट की सर्विस लेन से जा रहे थे। कामता तिराहे पर पहुंचे थे तभी लाल सिग्नल हो गया। रात के 8:30 बजे थे तभी एक व्यक्ति साइड में आकर शीशा खोलने को कहा। शीशा खोलते ही पैर पर गाड़ी चढ़ाने की बात कही। तभी दूसरी तरफ से एक व्यक्ति शीशा पीटने लगा जब उन्होंने खोला तो उन लोगों ने उन्हें बात में उलझा लिया। आगे खड़ा व्यक्ति संजय का पर्स, दो मोबाइल व चेन लेकर भाग गया।
3- सूडा की महिला कर्मचारी का मोबाइल गायब किया
इंदिरा नगर की रहने वाली आकर्षिता श्रीवास्तव पत्नी अंकित श्रीवास्तव सूडा में काम करती हैं। 30 अगस्त को दोपहर 3.25 बजे लौट रही थी। तभी गाड़ी को रोककर दो अज्ञात व्यक्ति झगड़ा करने लगे और इस झगड़े में उन्होंने गाड़ी में रखे दो मोबाइल फोन सैमसंग एस-22 और रियल-मी मोबाइल चोरी कर लिया। आसपास के इलाके में काफी तलाश की लेकिन नहीं मिले।
4- बुद्धेश्वर चौराहे पर गायब किया मोबाइल
एमआर आलम बिहार मोहान रोड, पारा के रहने वाले बृजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम गोपाल गुप्ता 29 अगस्त को शाम करीब 7:10 बजे अपने ऑफिस कनौजिया सिटी से बुद्धेश्वर चौराहे से अपने घर की तरफ जा रहा थे। तभी बुद्धेश्वर चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाई और जब वादी ने अपनी गाड़ी का शीशा खोला तो अज्ञात व्यक्ति ने शीशे के अंदर हाथ डाला और सैमसंग एस-23 अल्ट्रा मोबाइल लेकर भाग गया। बृजेश ने चौराहे पर उतरकर आरोपी की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
2023 में शुरू हुआ ऑपरेशन त्रिनेत्र
यूपी में जुलाई 2023 में ऑपरेशन त्रिनेत्र की शुरूआत की गई। दावा था कि यूपी के कई जिलों में क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके तहत 3 लाख 36 हजार 383 कैमरे लगने का प्रस्ताव था।
इसमें महत्वपूर्ण चौराहों व तिराहों, पार्क, होटल, गेस्ट हाउस, ढाबा, स्कूल-कॉलेज, फैक्ट्री, सर्राफा दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प, मोबाइल टॉवर व शराब की दुकानों पर नागरिकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने थे।
इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर बनाए गए कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन या वीडियो वॉल पर देखा जाएगा। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए तकनीकी सेवाएं मुख्यालय द्वारा एक पोर्टल भी बनाया गया है।
आरोपियों को पकड़कर जल्द करेंगे खुलासा
लखनऊ के पूर्वी जोन में हुई घटनाओं को लेकर डीसीपी शशांक सिंह का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
वहीं पॉलिटेक्निक चौराहे पर डॉक्टर के साथ हुई घटना पर एसएचओ गाजीपुर ने बताया कि चौराहे पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए। उसी आधार पर चिन्हित किया गया। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।