आठ साल की बालिका पर हिंसक जानवर ने किया हमला
मिहींपुरवा(बहराइच): कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर के मजरा जलिहा निवासी सुखलाल की पुत्री श्रद्धा उम्र लगभग आठ वर्ष को तेंदुए ने हमला कर दिया है । ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया ।
सूचना पर वन टीम मौके पर पहुंची । घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर लाया। बालिका के गले पर गहरी चोट होने के कारण डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया । सुखलाल ने बताया कि श्रद्धा घर के बाहर खेल रही थी कि जंगल की तरफ से तेंदुए ने हमला कर गर्दन से दबोच लिया । परिजनों द्वारा हल्ला मचाने व हाका लगाने पर तेंदुआ बालिका को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया ।
वन विभाग को सूचना दिया । मौके पर वन विभाग धर्मापुर रेंज की टीम व एसटीपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे । मालूम हो की 2 दिन पूर्व चुन्नू की पुत्री शमा पर तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था तभी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है सभी तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं इस दौरान वन कर्मियों द्वारा पिंजरा भी लगाया गया है परंतु तेंदुआ पकड़ से बाहर है लगातार घटनाएं कर रहा है।