Breaking News

80 लीटर कच्ची शराब सहित महिला एवं पुरुष तस्कर गिरफ्तार

 

मिहींपुरवा(बहराइच): आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु भारत – नेपाल सीमा पर 59 वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के सभी समवाय द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है।

इसी क्रम में दिनांक- 03.05. 2024 को कंपनी कमांडर विपिन कुमार को आसुचना मिलने पर डी समवाय बलाईगाँव तथा पुलिस स्टेशन मोतीपुर के द्वारा संयुक्त रुप से बलाईगाँव से आगे मोड़ के पास नाका लगाकर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा एक बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल के साथ दो लोगों को पकड़ा, जिसमें एक पुरुष तथा एक महिला है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह बलाईगांव से मटेही गाँव लें जाकर कच्ची शराब बेचता है तथा पैसे कमाता है ।

उक्त लोगों को आबाकारी एक्ट के तहत मोतीपुर पुलिस स्टेशन में करवाई हेतु सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में एसएसबी के इंस्पेक्टर विपिन कुमार, सहायक उपनिरीक्षक पदमा टाशी, मुख्य आरक्षी अर्जुन कुमार, महिला कर्मचारी राठौड़ विजया बैन, राधिका कुमारी तथा पुलिस दल के उपनिरीक्षक मनोज राव, मुख्य आरक्षी अमित यादव आदि मौजूद रहे ।

About admin

Check Also

लखनऊ की सबसे बड़ी फूल मंडी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

लखनऊ की सबसे बड़ी फूल मंडी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। हुसैनाबाद ट्रस्ट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *