लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने शाइन सिटी की 31.74 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर संपत्तियां कुर्क की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक मुंबई और लखनऊ में 1.42 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इसके अलावा सूरत और मुंबई में 21 कॉमर्शियल दुकानों को भी जब्त किया गया। मोहनलालगंज और बाराबंकी में खेती की जमीन को भी ED ने अपने कब्जे में लिया है।
इस कार्रवाई के तहत जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत 31.74 करोड़ रुपए है। ED ने शाइन सिटी पर यह कार्रवाई धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोपों के तहत की है। इस मामले में ED ने अपनी जांच के दौरान पाया कि शाइन सिटी की संपत्तियां अवैध रूप से अर्जित की गई थीं।
प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई से शाइन सिटी पर कानूनी शिकंजा और कस गया है। ED के अधिकारियों ने बताया कि इस जांच के दौरान अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और भविष्य में और भी संपत्तियों की जब्ती हो सकती है।
इस कार्रवाई ने शाइन सिटी के निवेशकों और संबंधित लोगों में हड़कंप मचा दिया है। शाइन सिटी के अधिकारियों से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। ED की इस कार्रवाई के बाद से शाइन सिटी के सभी कारोबार और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।