लखनऊ के मडियांव में ओसामा हत्याकांड में पुलिस ने कासिम लाला व एक अन्य को हिरासत में लिया है। देर रात दोनों से पूछताछ की गई। शनिवार को 4 बजे के करीब लाला गैंग के बदमाशों ने ओसामा की हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोमवार को पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक अबू अमामा उर्फ ओसामा (22) पुत्र अबरार अहमद फैजुल्लागंज के मिल्लतनगर ढाल के पास अपने दोस्त करण के साथ सैलून में बाल कटवा रहा था। तभी कासिम लाला, हाशिम लाला और अर्सलान कई अन्य लोगों के साथ पहुंचे। युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए। मृतक के शरीर पर चाकुओं के तीन गहरे जख्म बने।
आसपास के लोगों की मानें तो तीनों आपस में दोस्त थे। कुछ दिन पहले किसी विवाद को लेकर तीनों के बीच अदावत हो गई थी। ओसामा के दोस्त पर 8 दिन पहले भी हमला किया गया था। जिसके बाद ओसमा ने खुद की जान को खतरा बताया था लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।
लाला गैंग का सदस्य है ओसामा
फैजुल्लागंज इलाके में ‘लाला गैंग’ चलता है। इस गैंग में कई युवक हैं, जो युवाओं को गैंग से जोड़ने का काम करते हैं। जमीन समेत कई घरेलू विवादों को निपटाने में अपनी भूमिका निभाते हैं। ओसामा भी इसी गैंग का सदस्य था।
आसपास के लोगों ने बताया कि ओसामा पिछले कुछ समय से सक्रिय लाला गैंग की अनदेखी करने लगा था। गैंग से हटकर वो खुद का गिरोह बना लिया था। वो गैंग के अन्य सदस्यों की नजर में खटकने लगा था।