सत्र से पहले सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक एक साथ नजर आए। सीएम योगी ने कहा- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे।
सपा विधायक जाहिद बेग NCRB की रिपोर्ट शर्ट पर चिपकाकर विधानसभा पहुंचे। अपना दल (कमेरावादी) की प्रमुख पल्लवी पटेल विधानसभा पहुंचीं, तो मीडिया कर्मियों ने उसने सीएम से मुलाकात पर सवाल पूछा। लेकिन वह बिना जवाब दिए निकल गईं।
लाइव अपडेट्स
विधानसभा में उठा बलिया अवैध वसूली का मुद्दा
सपा विधायक अशुतोश सिन्हा ने बलिया अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। कहा- थानेदार 2 साल से लूट रहा था। पुलिस किसके लिए काम कर रही है? नरही जैसे हालात चंदौली के सय्यद राजा थाने का है।
सपा विधायक ने डिप्टी सीएम की चुटकी ली
सपा विधायक महबूब अली ने ब्रजेश पाठक की चुटकी ली। कहा- मुख्यमंत्री जी आप ही कुछ कीजिए। उप-मुख्यमंत्री जी की तो कोई सुनेगा नहीं।
अभय सिंह ने सरकार की तारीफ की तो सपा विधायक बोले- बीजेपी जॉइन कर लो
सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने सरकार की चिकित्सा व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- पहले पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज थे। आज 74 जिलों में हैं। इसके लिए सरकार को बधाई। सरकार चिकित्सक को 5 लाख इंसेंटिव देकर भर्ती कर रही है। इस दौरान सपा विधायकों ने हुटिंग की। कहा- बीजेपी जॉइन कर लो।
नेता प्रतिपक्ष बोले- राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा- राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है – बाढ़, कानून और व्यवस्था के मुद्दे और भ्रष्टाचार भी है। स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा, “हम इन सभी पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, आप ऐसा करेंगे और हम इन सभी पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।
सपा विधायक बोले- मुख्यमंत्री जी डांटते हैं
सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा- मरीजों को इलाज के लिए 3-4 महीने का समय दिया जा रहा। PHC जांच और इलाज की सुविधा बढ़ानी चाहिए। मुख्यमंत्री जी जैसे डांटते हैं, जैसे हम खुद के लिए कुछ कह रहे हैं।
बागी विधायकों को पीछे बैठाया
सपा के बागी विधायक अभय सिंह और राकेश पांडेय को पीछे बैठाया गया है।
डिप्टी सीएम का अतुल प्रधान को जवाब, पूरे देश चिकित्सक की कमी
अतुल प्रधान के आरोपों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- पूरे देश में चिकित्सक की कमी है। MBBS डॉक्टर बनने में साढ़े पांच साल और पीजी डॉक्टर को साढ़े 8 साल लग जाते हैं।
अतुल प्रधान की डिप्टी सीएम पर तंज, कहा-मंत्री के कहने पर डॉक्टर नियुक्त नहीं हुआ
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा- चिकित्सा स्वास्थ विभाग में दवा की कमी है। मंत्री के कहने पर भी डॉक्टर नियुक्त नहीं हुआ। लगता है विभाग में मंत्री का इकबाल बुलंद नहीं है। लगता है उनका इकबाल दिल्ली चला गया।
डिप्टी सीएम बोले- सपा भ्रष्टाचार की जननी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- आयुष्मान भारत में इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था है। एम्बुलेंस की भी 108 और 112 उपलब्ध है। 74 जिलों में डायलिसिस की सुविधा है। टीबी मरीजों के लिए पोषण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। सभी जिला अस्पताल में ICU बनाया गया है। सीएम सहायता कोष से बिना किसी भेदभाव के इलाज के लिए सहायता दी जा रही है
जौनपुर मेडिकल कॉलेज सपा सरकार में बनना शुरू हुआ। टाटा कम्पनी को ठेका मिला। इन्होंने एक करीबी ठेकेदार के काम दिला दिया। वह ठेकेदार भाग गया। सपा भ्रष्टाचार की जननी है। योगी सरकार जांच भी कराएगी और जेल भी भेजेगी।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया गया
रागिनी सोनकर बोलीं- हमारे डॉक्टर ही बीमार हो रहे, यह शर्मनाक
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा- हमारे डॉक्टर ही बीमार हो रहे हैं। यह चिकित्सा मंत्री और विभाग के लिए शर्मनाक है। कैंसर मरीज कि संख्या में यूपी नंबर वन है। क्या सरकार कैंसर मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध कराएगी? क्या सरकार निजी अस्पताल को सम्बद्ध करते हुए नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करेगी। चिकित्सा विभाग में DGME का पद आईएएस से हटाकर चिकित्सक के लिए सृजित कराए।
सीएम योगी बोले- 4 नए मंत्री सरकार में शामिल किए गए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 4 मंत्री है- पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दारा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
योगी बोले- सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी
सीएम ने कहा- ये मानसून सत्र है। हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था। मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट सदन में पेश होगा।
प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।यही कारण है कि यूपी ने 7 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिन ऊंचाईयों को प्राप्त किया। वह अविस्मरणीय है।
सभी विपक्षी से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे। प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार जवाब देगी। सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके, इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें।
पल्लवी पटेल विधानसभा पहुंचीं, सीएम से मुलाकात को लेकर साधी चुप्पी
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम एक साथ नजर आए
विधानसभा सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान सीएम और दोनों डिप्टी बातचीत करते नजर आए।
सीएम योगी बोले- मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पारित होगा
सरकार की रिपोर्ट शर्ट पर चिपकाकर पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग
सपा विधायक जाहिद बेग NCRB की रिपोर्ट शर्ट पर चिपका कर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा- यूपी सरकार विधानसभा सत्र चलाना नहीं चाहती है। 5 दिन का सत्र बुलाया, लेकिन 3 दिन से ज्यादा चलने वाला नहीं है।
साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा MLC
सपा MLC आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने हाथ में पोस्टर लेकर ले रखा है। उसमें लिखा- जब से भाजपा सत्ता में आई है। चरम पर बेरोजगारी और मंहगाई है।
विधानसभा के बाहर कड़ी सुरक्षा
डिप्टी सीएम ने कहा-विकास के लिए हम अनुपूरक बजट लाने वाले हैं
योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
उप-चुनाव से पहले योगी सरकार मानसून सत्र का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश में है। प्रदेश सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। वहीं, सरकार इस अनुपूरक के माध्यम से प्रयागराज कुंभ (2025) की तैयारियों के लिए धनराशि का आवंटन करेगी। साथ ही अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम अनुपूरक में होगा।
अनुपूरक बजट लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है, ताकि उपचुनाव से पहले तमाम योजनाओं व विकास परियोजनाओं के लिए आवंटित किया जा सके।अनुपूरक बजट के माध्यम से यूपी सरकार अपनी कई परियोजनाओं को साकार कर जनता का विश्वास जीतने की बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से संसाधनों का इंतजाम भी करेगी।
योजनाओं को रफ्तार देने वाला होगा अनुपूरक बजट
केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में यूपी को भारी भरकम धनराशि मिलने के बाद अनुपूरक बजट सूबे की योजनाओं को रफ्तार देने वाला होगा। अनुपूरक बजट के तहत योगी सरकार कई योजनाओं और प्राथमिकताओं को पूरा करेगी। सूत्रों के मुताबिक, इस अनुपूरक का आकार छोटा ही होगा लेकिन इसके अंतर्गत सरकार सभी प्राथमिकताओं और प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की कोशिश में रहेगी।
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे को घेरने की तैयारी में जुटा
मानसून सत्र विधायी कामकाज के हिसाब से छोटा होगा, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी के लिहाज से जोरदार। इसकी वजह है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सपा के तेवर खासे आक्रामक होते जा रहे हैं। लोकसभा सत्र में इसके संकेत दिख चुके हैं। अब सदन में सपा अपनी हालिया कामयाबी के चलते सरकार को तमाम सवालों पर घेरने की तैयारी कर रही है। हर 6 माह में विधानसभा सत्र होना जरूरी है। इस संवैधानिक बाध्यता के चलते यह सत्र बुलाया गया है।
नई सरकार में पहली बार अखिलेश यादव के बिना सदन
यूपी में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। 2022 में योगी सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र होगा, जिसमें अखिलेश यादव नहीं होंगे। कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। अखिलेश ने अपनी जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। यह देखना होगा कि माता प्रसाद पांडेय योगी सरकार को सदन में कितना घेर पाते हैं।