लखनऊ में राजस्थान के कारोबारी से 48 लाख की ठगी हुई है। शुगर मिल के फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगों ने स्क्रैप बेचने के नाम पर रुपए ले लिए।
व्यापारी ने फर्म संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ गाजीपुर थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों के विषय में जानकारी जुटा रही है।
मिल का स्क्रैप दिखा किया था सौदा, पैसा मांगने पर दी धमकी
राजस्थान के अलवर निवासी कल्लू संघ की धूनीनाथ में आरके इंटर प्राइजेज फर्म है। उनके मुताबिक वह स्क्रैप खरीदने और बेचने का काम करते हैं। सुनील नाम के युवक से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। उसने गाजीपुर निवासी रिश्तेदार कमरुद्दीन से मिलाया। युवकों ने कहा कि वह मल्टि ट्रेडिंग एंड सर्विसेज के मालिक हैं। वह उन्हें सस्ते दाम पर मिल का पुराना स्क्रेप दिला देंगे।
इसके साथ ही सुनील ने मिल के सिक्योरिटी गार्ड सिराज और कमरुद्दीन से मुलाकात कराई थी। भरोसा दिलाने के लिए कमरुद्दीन ने उन्हें स्क्रैप के संबंध में मिल की दस्तावेज भी दिखाए। जिसके बाद 50 लाख में सौदा तय होने पर कमरुद्दीन को 48 लाख का भुगतान कर दिया। मगर उन्हें स्क्रैप नहीं दिया। रकम वापस मांगने पर उन्हें तीन चेक दीं, जो बाउंस हो गईं।
जब जानकारी की तो सामने आया कि वह लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी किए थे। पैसा मांगने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।