लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बिजली-व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। शहर के 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती हुई और करीब 10 लाख लोग बिजली की समस्या से परेशान हुए। इन इलाकों में 1 घंटे से लेकर 12 घंटे तक बिजली कटौती हुई। इस दौरान टोल फ्री नंबर 1912 भी फेल रहा।
हालात यहां तक पहुंच गए कि 1912 पर पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई। इनमें लोकल फाल्ट, पेड़ गिरने, तार टूटने से लेकर ट्रांसफार्मर में खराबी तक की शिकायतें शामिल हैं। हालांकि लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी बिजलीघरों से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला।
नादरगंज में नहीं मिला पानी
लखनऊ के नादरगंज पावर हाऊस के गौरी फीडर व बिजनौर पावर हाऊस के आधा दर्जन गांव में मंगलवार आधी रात से कटी बिजली बुधवार रात को आई। यहां के उपभोक्ता फोन लगाते रहे लेकिन जेई और उपकेंद्र के बाकी कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाए। बिजली नहीं आने से घरों में पानी की समस्या हो गई। सबमर्सिबल न चलने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा।
परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर शिकायत की। बिजनौर फीडर के तहत आने वाले कमलापुर, अनूपखेड़ा, जालिमखेड़ा, रायसिंह खेड़ा व माती सहित एक दर्जन गांवों की बिजली मंगलवार की रात को ही ठप हो गई थी, जो बुधवार देर रात ही बहाल हो पाई।
गौरी बाजार में 9 घंटे गुल रही बिजली
नादरगंज विद्युत उपकेन्द्र के गौरी बाजार में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित रही। भाजपा के सरोजनी नगर विधानसभा प्रभारी भुवनेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसई से शिकायत करने के बाद शाम को बिजली मिल पाई।
फैजुल्लागंज के आधा दर्जन इलाकों में असर
फैजुल्लागंज उपकेंद्र बुधवार दोपहर 12.30 बजे बारिश के वक्त बिजली गुल हो गई। इससे श्याम विहार, संत कबीर नगर, कृष्ण लोक कॉलोनी, यश नगर सहित बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
इसके अलावा शिवपुरी, कमता, लौलाई, गोमती नगर विस्तार सेक्टर-पांच उपकेंद्र में भी ब्रेकडाउन के कारण बिजली गुल रही। गोमती नगर के विकल्पखंड-1,2,3 में ब्रेक डाउन हो गया। आशियाना के शक्ति नगर, सेक्टर-19 फीडर ब्रेक डाउन हो गया।
अमीनबाद में लोगों ने किया हंगामा
अमीनाबाद के अमानीगंज में बुधवार रात 12.30 बजे एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने उपकेंद्र पर संपर्क किया लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद कुछ लोग उपकेंद्र पहुंचकर बिजली सप्लाई बंद कराई।
करीब दो घंटे बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि एक महीने से नाला फतेहगंज, भूसामंडी, हाथीखाना सहित आसपास के मोहल्लों में बिजली के पोल व केबल बिछाने का कार्य हो रहा है, लेकिन घटिया क्वालिटी के कारण आए दिन एबीसी जलकर टूट रही है।
रहीमाबाद के 150 गांव प्रभावित
रहीमाबाद उपकेंद्र से जुड़े करीब 150 गांव की बिजली बुधवार को 9 घंटे ठप रही। इससे गढ़ी जिन्दौर, बाकी नगर, दौलतपुर, तिरगंवा, मवईकला, तरौना, सहिजना के लोगों को काफी दिक्कत हुई। वहीं नगराम के समेसी उपकेंद्र के बहरौली, हरदोइया, समेसी, केवली सहित 200 गांव में तीन घंटे बिजली सप्लाई ठप रही।