
लखनऊ के बीकेटी इलाके में भाजपा ने आपातकाल की वर्षगांठ पर कालादिवस मनाया। एक निजी लॉन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की शिक्षामंत्री गुलाब देवी, विधायक योगेश शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
विधायक ने कहा, भाजपा के लिए संविधान ही सबकुछ है। वहीं उन्होंने कहा कि (25 जून 1975) भारतीय इतिहास का काला दिन है। जब देशभर के लोगों पर जुल्म किए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान बदलने का सदैव काम किया है । वहीं लोकतंत्र की हत्या राहुल गांधी ने संविधान की प्रति फाड़कर की ।

भाजपा लोकतंत्र की पोषक है वह संविधान को बचाने का कार्य करती है । 1991 में बीजेपी ने ही दबाव बनाया था तब बी आर अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया था । मोदी सरकार ने संविधान और अंबेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि क्या कारण है जो सत्ता में रहकर यह काला दिवस मना रहे हैं । इसका कारण साफ है विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि भाजपा की सरकार तानाशाही तौर पर कार्य कर रही है । भ्रमित किया गया था कि यदि भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान बदल देगी ।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह बताना है कि संविधान बदलने का कार्य हमेशा कांग्रेस ने ही किया है । भाजपा पीएम आवास,शौचालय, सभी जातियों को किसान सम्मान,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान देने वाली सरकार है ।