रुपईडीहा बहराइच। नेपाली कस्टम चोरी का माल पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस लगातार पकड़ रही है। बावजूद इसके यह अवैध धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है।
इसी वजह से नेपाली कस्टम लगातार लक्ष्य की पूर्ति नही कर पा रहा है। रुपईडीहा के पूरब व पश्चिम खुली सीमा का लाभ उठाते हुए यह माल रातों रात नेपालगंज पहुंच जाता है। इसी की रोकथाम के लिए नेपाल ने सशस्त्र पुलिस की चप्पे चप्पे पर तैनाती भी की थी।
नेपालगंज स्थित एसपी कार्यालय से जवानों की टोली ने नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 2 न्यू रोड भानुभक्त चौक स्थित एक घर में छापा मारा। यहां देखा तो बड़े गोदाम में भारी संख्या में कपड़ों की गांठे लगी हुई थी। गोदाम मालिक से पूछताछ करने पर गृहस्वामी कस्टम के कोई प्रपत्र नही दिखा सका।
उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता नारायन डांगी ने बताया कि बरामद माल मे 4 हजार 2 सौ 74 पीस लेडीज कुर्ते सलवार व 8 सौ 40 अदद साड़ियां बरामद हुई है। कुल 38 लाख 39 हजार 2 सौ रुपयों के माल सहित गृहस्वामी को नेपालगंज कस्टम कार्यालय को सौप दिया गया है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
1/7/2024