लखनऊ में तीन युवकों ने बेल्ट से एक युवक को बुरी तरह पीटा। गाड़ी साइड लगाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी रिएक्शंस आ रहे हैं। मामला 15 जून का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक विभूति खंड के मधुरिमा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी साइड लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी साइड लगाने को लेकर दो पक्षों में बहस होती है। फिर एक पक्ष के तीन युवक दूसरे पक्ष के दो युवकों पर टूट पड़ते हैं। वे पहले बेल्ट से पीटते हैं फिर कार के बोनट पर गिराकर भी मुक्के बरसाते हैं।
यह पूरी घटना पेट्रेल पंप पर मौजूद किसी ने रिकॉर्ड कर ली, जिसे आज वायरल किया गया। पुलिस ने तत्काल वीडियो को संज्ञान में लिया और दोनों बेल्ट चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला जानते हैं
विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि 15 जून को मधुरिमा पेट्रोल पंप मारपीट हुई थी। पेट्रोल भरवाने के लिए तीन युवक बाइक से पहुंचे थे। उन्होंने पेट्रोल भरवाया। पीछे लाइन में लगे दो युवकों ने उनसे गाड़ी साइड करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने बेल्ट से दूसरे पक्ष के युवकों को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन आरोपी नहीं रुके और पिटाई करते रहे।
वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस
घटना का वीडियो सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण यादव और अजय यादव निवासी गुलाम हुसैनपुर, लखनऊ को पकड़ा गया है।
पुलिस घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवक के बारे में भी पूछताछ कर रही। सोशल मीडिया पर करीब 37 सेकेंड का वीडियो सामने आने के बाद लोग उस पर कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।