Breaking News

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज के एक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई।

लखनऊ के गोसाईगंज के एक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई। देर शाम परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गिरफ़्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

उप जिलाधिकारी के समझाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस जबरन शव को उठाकर उनके घर छोड़ आई। तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर परिजनों ने प्रदर्शन किया।
आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर परिजनों ने प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक नवल खेड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार की शादी सालगिरह की पार्टी थी। जहां मृतक हरिश्चन्द (50) का पोता दिलीप भी गया था। बीती बुधवार रात पार्टी में शराब की वजह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आरोपी पक्ष ने उसे रास्ते में रोककर पिटाई कर दी। वहीं पहुंचे हरिश्चन्द की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे राजकुमार के मुताबिक किसी तरह पिता को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक पेशे से किसान था। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मृतक के बेटे राजकुमार की तहरीर पर मुकेश, नरेंद्र, बीरेंद्र व सुरेंद्र समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 4 नामजद आरोपी में सुरेंद्र व बीरेंद्र को हिरासत में लिया जा चुका है

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *