लखनऊ के समता मूलक चौराहे पर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस तमाशबीन नजर आई। घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। महिंद्रा SUV 300 और आई 10 कार आपस में टकरा गई। इस दौरान आपस में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। SUV 300 कार सवार लोगों ने कार से उतरकर आई 10 से जा रहे युवक को पीटने लगे। तब आवाजाही कर रहे लोगों ने झगड़े को शांत कराया।
सड़क पर लगी वाहनों की कतार
बीच सड़क पर करीब 15 मिनट तक विवाद चलता रहा। इससे वाहनों का दबाव बढ़ने से कतार लग गई। मारपीट के बाद महिंद्रा SUV 300 कार सवार लोग मौके से भागने लगे। इस दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया।