लखनऊ के पीजीआई इलाके में एक युवती के भाई को फोन कर शोहदा युवक ने उसकी बहन पर तेजाब डालने और फोटो वायरल कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीजीआई इलाके में रहने वाली एक युवती एक कंपनी में कार्यरत है। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 11 सितंबर को उसके फोन पर एक कॉल आई। अपना परिचय केतन शुक्ला बताया। जिसका पीड़िता ने कोई जवाब नहीं दिया। उसने पीड़िता के छोटे भाई को फोन किया और गालियां देने लगा।
तेजाब डालने की देती है धमकी
आरोप है कि फोन करने वाले युवक ने बोला तेरी बहन के चेहरे पर तेजाब डालूंगा और फोटो वायरल कर दूंगा। आरोपी केतन शुक्ला ने पीड़िता के सभी रिश्तेदारो को फोन कर भी उल्टा सीधा बोलता है। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह बीते 13 सितंबर को उसके कार्यालय के पास पहुंच गया था और अचानक गायब हो गया।
बोला- पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई
जब वह कार्यालय से घर वापस आ रही थी। रेलवे पुल अंडर पास सेक्टर-7 के पास वो अपने किसी दोस्त के साथ खड़ा था। वहां से निकली तो उसने स्कूटी रोक ली। बोला तुम्हें मैं कहीं का नहीं छोडूंगा। पुलिस को जो तुमने प्रार्थना पत्र दिया है उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
आरोपी युवक की तलाश शुरू
पीड़िता का कहना है कि उसके साथ किसी भी प्रकार की कोई भी घटना के जिम्मेदार केतन शुक्ला होगा। अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो आत्मघाती कदम उठाना पड़ सकता है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।