लखनऊ में थाना प्रभारी के नौकर ने थाने में खड़ी इंस्पेक्टर की बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर उसको जेल भेज दिया। पीड़ित इंस्पेक्टर का भाई जब कोर्ट के आदेश पर बाइक रिलीज कराने थाने पहुंचा तब जानकारी हुई कि बरामद हुई एक और बाइक थाने से चोरी हो चुकी है।
दरअसल, सिपाही रजनीश तिवारी ने चिनहट थाने में मालखाने से गायब दो बाइक की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह कार्यालय में आर्डर बुक मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। मालखाना के मोहर्रिर नरेन्द्र सिंह 21 अक्टूबर को बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थे। जिससे मालखाने का चार्ज उनके पास था।
22 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर जेपी यादव के भाई ओमप्रकाश यादव बरामद चोरी गई अपनी बाइक लेने आए। जिसको 7 अक्टूबर को चोर कुनाल कश्यप के पास से बरामद किया गया था। जब उनकी गाड़ी की तलाश की गई तो वह थाना परिसर में खड़ी नहीं मिली। इसके बाद मालखाना इंचार्ज से भी पूछने पर बताए गए स्थान पर खोजा गया, लेकिन फिर भी नहीं मिली। साथ ही जानकारी हुई कि एक और चोरी की बरामद बाइक गायब है।
थाना प्रभारी के घर के बाहर से गायब हुई थी
बाइक जौनपुर में तैनात इंस्पेक्टर जेपी यादव चिनहट में सरकारी पुलिस आवास में रहते हैं। उनका घर चिनहट थाना प्रभारी के घर के ऊपर है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। जिसका मुकदमा भाई ओमप्रकाश की तरफ से चिनहट थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर 48 घंटे के भीतर बाइक बरामद कर चोर को पकड़ लिया। जब 22 को भाई कोर्ट के आदेश पर गाड़ी रिलीज कराने थाने पहुंचा तो गाड़ी दोबारा थाना परिसर से चोरी होने की जानकारी हुई।
आरोपी थानेदार के घर बनाता था खाना
पुलिस सूत्रों और पीड़ित का कहना है कि गोतमपल्ली निवासी चोरी में पकड़ा गया कुनाल कश्यप इंस्पेक्टर के घर खाना बनाने आता था। इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उसके साथ कुछ अन्य साथी भी आते थे। आशंका है उन लोगों ने ही घटना को दोबारा अंजाम दिया, क्योंकि उनको पता था कि मालखाना की तरफ कैमरे नहीं है।