मिहींपुरवा बहराइच
देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है, दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है गणेश लक्ष्मी मूर्ति,व बर्तन ,रेडीमेड, कपड़ों , वह घरो कि सजावट की दुकानों पर भारी भी देखी जा रही है।
जिस कारण मिहींपुरवा नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी। इसी के दृष्टिगत लोगों को जाम से निजात दिलाने व सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया ने खुद सामान संभाली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया ने मोतीपुर पुलिस फोर्स व पीएसी बटालियन के साथ नगर भ्रमणकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। व जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत दिखाई दिए।